Sister Shayari In Hindi
Sister Shayari In Hindi
Best Shayari Quotes For Sister
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
![]() |
Best Shayari Quotes For Sister |
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।
यह भी पढ़ें : - Best Heart Touching Love Messages
brother and sister shayari
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
![]() |
brother and sister shayari |
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।
यह भी पढ़ें : - 20+ Best Short Love Quotes In Hindi
sister ke liye shayari in hindi
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
![]() |
sister ke liye shayari in hindi |
कभी लगती है दादी अम्मा
तो कभी डांटती जैसे हो मेरी मम्मा।
कभी गुस्सा हो रूठ जाती
तो कभी प्यार से पास बुलाती।
कभी टप टप आंसू बहाती
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती।
दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँ
तो मेरी बहना लाखों में एक है।
यह भी पढ़ें : - Hindi Love Quotes | Best Friends Hindi Quotes | Best Love Quotes In Hindi
sister and brother shayari
ख़ुशकिस्मत होती हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं।
![]() |
sister and brother shayari |
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं।
bhai behan shayari hindi
हर #भाई और #बहन
तेरी मेरी #बनती नहीं,
तेरे #बिना मेरी #चलती नहीं..
![]() |
bhai behan shayari hindi |
#बहन चाहे #भाई का #प्यार...
नहीं चाहे #महंगे #उपहार,
#रिश्ता #अटूट रहे #सदियों तक....
मिले मेरे #भाई को #खुशियां #अपार....
यह भी पढ़ें : - Good Morning Love Messages For Girlfriend In Hindi
behan par shayari
कल मेरी #बहन 👱 का #Call 📞 आया और #उसने कहा,
#भाई 😎 मुझे वही #भाभी 👩 #चाइये जिसके लिए तू #Status 📝 डालता है ..!
![]() |
behan par shayari |
#प्यार वो हैं....😍😍
जब #बहन कहती हैं-
```देखूंगी मेरी #शादी के बाद तेरा #काम कौन करेगा😍
यह भी पढ़ें : - Funny Messages In English
behan ke liye shayari
#बहन वो #दोस्त है जो थामती तो #हाथ है,
पर स्पर्श #दिल को करती है...!
![]() |
behan ke liye shayari |
#बहन तो #वो होती #है,
जो कभी आप को #अकेले Selfie
लेने नही देती और इधर उधर से भाग
-_-_-_-#के Selfie मै आ जाती है..!
यह भी पढ़ें : - Good Morning Love Messages For Girlfriend In Hindi
bhai behan shayari status in hindi
#बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता, और मेरी #Moti
तुमसे अच्छी कोई और #sister हो ही नहीं सकती..!
![]() |
bhai behan shayari status in hindi |
#बहन चाहे कितनी भी #पतली क्यों न हो,
#भाई हमेशा कहता #Moti ही बोलेगा...
यह भी पढ़ें : - Good Morning Love Messages For Girlfriend In Hindi
sister shayari image hindi
हां मैं #रावण बनना चाहूंगा..
जो #बहन के लिये #भगवान से भी टकरा जाये 😬
![]() |
sister shayari image hindi |
🤗 #लोग पूछते हैं इतने #गम😔 में भी #खुश 😊क्युँ हो..
मैने 💂🏻♀कहा #दुनिया🌍 साथ दे न दे.. मेरी💂🏻♀ #बहन👭 तो #साथ😎 हैं..
यह भी पढ़ें : - Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
bhai behan shayari image
किसी के ज़ख़्म pàr चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें nàhi होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
READ MORE - Sister Shayari In Hindi
Comments
Post a Comment