Posts

Showing posts from December, 2020

Sister Shayari In Hindi

Image
 Sister Shayari In Hindi   Best Shayari Quotes For Sister  खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा, हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा, नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है। Best Shayari Quotes For Sister मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे, एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’ और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे। यह भी पढ़ें  : - Best Heart Touching Love Messages brother and sister shayari मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है, मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू। brother and sister shayari आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है। यह भी पढ़ें  : - 20+ Best Short Love Quotes In Hindi sister ke liye shayari in hindi बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है, पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। sister ke liye shay...